मुंबई:कोरोना महामारी का असर लगातार देखने को मिल रहा है। बॉलिवुड इंडस्ट्री के तमाम स्टार्स इसका शिकार हो चुके हैं। अब ऐक्टर आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है।आफताब शिवदासानी ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘सभी को हैलो, उम्मीद करता हूं आप सभी फिट और अच्छे हैं और अपना खयाल रख रहे हैं। हाल ही में मुझे ड्राई कफ और हल्के फीवर के लक्षण नजर आए और मैंने अपना कोविड-19 टेस्ट कराया। दुर्भाग्य से इसका रिजल्ट पॉजिटिव आया है और मैं डॉक्टर्स के मेडिकल सुपरविजन में हूं और मुझे होम क्वॉरंटीन की सलाह दी गई है।’
बॉलिवुड एक्टर आफताब शिवदासानी पाये गये कोरोना पॉजिटिव
