बरेली (उप्र): बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता सहित बिजली विभाग के तीन अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं ।
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि दिशा के पिता जगदीश चंद्र पाटनी और विभाग के दो अन्य अधिकारी ट्रांस्फार्मर घोटाले की जांच के सिलसिले में लखनऊ से यहां आये थे । तीनों अधिकारियों की जांच रिपोर्ट से संक्रमण की पुष्टि हुई है ।
कुमार ने बताया कि अभिनेत्री के पिता बिजली विभाग की विजिलेंस इकाई में डिप्टी एसपी के पद पर हैं । इस बीच जोनल मुख्य अभियंता कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है ।
बालीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता कोरोना वायरस से संक्रमित
