भोपाल: मध्य प्रदेश में भिंड जिले के मेहगांव नामक गांव के हाईवे के निकट स्थित टीडीएस विद्यालय में कच्चा बम पाया गया। जिसके कारण वहां के स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। वहां पर एक हस्तलिखित खत भी पाया गया जो विद्यालय के मालिक अरविंद भदोरिया को संबोधित कर लिखा गया था। खत के अनुसार भदोरिया जी के सातों विद्यालयों में बम रखा गया है। पुलिस को उस स्थान पर एक बक्सा भी मिला जिसके भीतर कई तार, सर्किट और एक अलार्म घड़ी रखी हुई थी।
भिंड के एसपी मनोज कुमार सिंह ने कहा, “यह किसी की शरारत हो सकती है लेकिन फिर भी हमने बम निरोधक दस्ता को बुला लिया था और इस चीज को विघटित कर दिया। इस केस में जांच जारी है।” पुलिस का मानना है कि यह भदोरिया जी के दुश्मनों की शरारत है। सीसीटीवी की जांच चल रही है और आरोपियों पर दुष्कर्म और दहशत पैदा करने के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।