चेन्नई: भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त सर डोमिनिक एस्क्विथ ने मंगलवार को कहा कि ब्रिटेन जम्मू कश्मीर के घटनाक्रम पर करीबी नजर रखे हुए है।
उच्चायुक्त ने हालांकि कहा कि यह भारत और पाकिस्तान से संबंधित मामले में ब्रिटिश सरकार की मध्यस्थता या हस्तक्षेप करने के लिए नहीं है।
केन्द्र सरकार ने सोमवार को जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 संबंधी ज्यादातर प्रावधानों को समाप्त कर दिया और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांटने का प्रस्ताव पेश किया।
भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा आयोजित एक सम्मेलन के इतर उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब क्या हो रहा है, जाहिर है, हम बहुत करीब से देख रहे हैं … और ऐसा चाहते हैं कि सीमा के दोनों ओर घाटी में क्या हो रहा है, इसके बारे में लोग शांत रहे। इसलिए शांत नजरिये को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।’’
उच्चायुक्त ने कहा, ‘‘ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुद्दे पर मध्यस्थता या हस्तक्षेप करना नहीं चाहता है और यही हमारा रूख है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह भारत और पाकिस्तान के बीच एक द्विपक्षीय मुद्दा है और हमें उम्मीद है कि इसका जल्द समाधान हो जायेगा।’’
ब्रिटेन भारत और पाकिस्तान के बीच इस मुद्दे पर मध्यस्थता या हस्तक्षेप करना नहीं चाहता
