लखनऊ: कल राजस्थान के करौली जिले के बूकना गांव में जमीन के विवाद पर हुई पुजारी की हत्या पर यूपी मंत्री मोहसिन रज़ा ने कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया। हालही में चल रहे हाथरस केस के संबंध में आंदोलन का उल्लेख करते हुए रज़ा जी ने कहा कि राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा जो सिर्फ हाथरस पर राजनीति करने तो आ गए थे फिर अब कांग्रेस शासित राज्यों में लगातार हो रही साधुओं की हत्या पर उन्होंने चुप्पी क्यों साध ली है? किसी साधु-संत की हत्या और उनके साथ हो रही लगातार क्रूर घटनाओं पर वे लोग उनके घर क्यों नहीं जाते हैं? अन्य पार्टियों को भी निशाना बनाते हुए उन्होंने कहा कि ‘किसी को खरोच भी लग जाए और यदि पीड़ित अल्पसंख्यक समुदाय का निकले तो पूरी कांग्रेस उसके घर पहुंच जाती है। किन्तु इन्हीं कांग्रेस, सपा, बसपा, आम आदमी पार्टी के नेताओं को साधु-संतों के विरुद्ध हो रहे अत्याचार दिखाई नहीं देते। इनके प्रति इनके हृदय में कोई संवेदना नहीं है और न ही इन पार्टियों की नजरों में साधु-संतों का कोई महत्व है। कांग्रेस को जवाब देना होगा कि आखिर कांग्रेस शासित राज्य में साधु-संतों और पुजारियों के साथ इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं ? इसके पीछे कौन लोग हैं? और क्या गुनहगारों को पार्टी का संरक्षण मिल रहा है?
कांग्रेस शासित राज्यों में हो रहे साधु- संत की हत्या को लेकर यूपी मंत्री ने किया कांग्रेस पर तीखे सवालों का वार
