कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष को विरोध पत्र भेजकर उसके नागरिकों द्वारा सीमा-पार घुसपैठ की घटनाओं पर अंकुश लगाने को कहा है। हाल ही में पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बल ने पड़ोसी देश के एक संदिग्ध तस्कर को मार गिराया था।
बीएसएफ दक्षिण बंगाल सीमांत द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, एक “तस्कर” 14 अगस्त की रात को जालांगी सीमा चौकी इलाके में पैलेट गन से मार गिराया गया।
एक गश्ती दल ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा के निकट पांच-छह उपद्रवियों की संदिग्ध हरकत दर्ज की थी। इस क्षेत्र में बीएसएफ ने पशुओं के लिये बाड़ लगा रखी है।
बीएसएफ ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) को दिये अपने पत्र में कहा, “बीएसएफ जवानों ने जब उन्हें चुनौती दी तो उपद्रवियों ने गश्ती दल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जान का खतरा देख बल के एक जवान ने अपनी बंदूक से एक गोली चलाई। जिसके बाद अंधेरे का फायदा उठाकर उपद्रवी विभिन्न दिशाओं में भाग गए।”
बाद में इलाके में तलाशी अभियान के दौरान एक उपद्रवी वहां घायल अवस्था में पाया गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घुसपैठ सीमा-पार अपराध पर बीएसएफ ने बीजीबी से विरोध दर्ज कराया
