कोलकाता: पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत में तस्करी कर लाई गई एक बांग्लादेशी महिला को बचाया।एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि महिला के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया जो कथित तौर पर उसे अवैध रूप से भारत लाया था।
उन्होंने कहा कि एक खुफिया सूचना के आधार पर, सीमावर्ती चौकी भितहरी के बीएसएफ के जवानों ने सोमवार को महिला को दोपहर के करीब बचाया। महिला बांग्लादेश के गयाबंद जिले की रहने वाली है।बीएसएफ अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के स्वरूपनगर पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धारखण्डा गांव के रहने वाले तरियाल गाजी के रूप में हुई है।