कोलकाता : आगामी 10 फरवरी को राज्य बजट पेश किया जाएगा। राज्य विधानसभा सत्र आगामी 7 फरवरी से शुरू होने वाला है। राज्य मंत्रिमंडल के साथ विचार-विमर्श के बाद यह निर्णय लिया गया है। सोमवार की सुबह, राज्यपाल का भाषण उनके पास भेजा जा चुका है। इस दिन, राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने खुद ट्वीट कर लिखा कि आगामी 7 फरवरी की दोपहर करीब 2 बजे, बजट सत्र शुरू होने की उम्मीद है। सत्र की शुरुआत राजपाल के संबोधन से होगी। हालांकि, राज्य सरकार को इस बात की चिंता सताए जा रही है कि राजपाल उनके द्वारा लिखे गए भाषण को कितना पढ़ेंगे? अगर राज्यपाल उनके द्वारा लिखित भाषण को पढ़ने के बजाय अपने द्वारा लिखे भाषण को पढ़ें, तो अगला कदम क्या होगा, इस पर भी चर्चा किया जाएगा। हालांकि, सत्तारूढ़ पार्टी इसका विकल्प तय कर रही है।
10 फरवरी को सरकार पेश करेगी राज्य बजट
