बंगाल कोरोना अपडेट : पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक मामले आए सामने, 112 नए मामले और 4 की मौत


राज्य में अब तक कोरोना के 1456 पॉजिटिव मामले, 1047 सक्रिय मामले, कुल 72 मौत और 265 लौटे घर

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना मरीजों की संख्या में हर दिन तेजी से इजाफा होता जा रहा है। इसी कड़ी में, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के फिर रिकॉर्ड 112 नए मामले सामने आए हैं। एक दिन में अब तक का यह सर्वाधिक मामला है। इसके बाद, कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1047 हो गई है। इसके साथ, पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना से चार और लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 72 हो गया है। बुधवार को राज्य सचिवालय नवान्न में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में राज्य के गृह सचिव आलापन बंदोपाध्याय ने यह जानकारी दी। इस दौरान, उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोना के 1456 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें 1047 सक्रिय मामले है। पिछले 24 घंटे में एक और कोरोना संक्रमित मरीज इस महामारी से स्वस्थ होकर घर लौट चुका है, जिसके बाद अब तक राज्य में 265 लोग इस महामारी से ठीक हो चुके हैं। गृह सचिव ने कहा कि अब तक राज्य में कोरोना से 72 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा, 72 अन्य लोग जो कोरोना संक्रमित थे, लेकिन उनकी मौत दूसरी बीमारियों के कारण हुई, जिसकी ऑडिट कमिटी ने पहले ही पुष्टि की थी।


पिछले 24 घंटे में 2570 सैंपल टेस्ट किए गए

इस दिन, आलापन बंदोपाध्याय ने बताया कि टेस्टिंग की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 2570 सैंपल टेस्ट किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में अबतक कुल 30,141 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि राज्य में अभी 9,663 लोग होम क्वारंटाइन में हैं, जबकि 4,604 लोग सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों में हैं। वहीं, अब तक 64,975 लोगों को होम क्वारंटाइन और 17,244 लोगों को सरकारी क्वारंटाइन सेंटरों से मुक्त किया जा चुका है।

सरकार इस महामारी का मुकाबला बेहतर तरीके से कर रही है

इस दौरान, उन्होंने दावा किया कि पश्चिम बंगाल सरकार इस महामारी का मुकाबला बेहतर तरीके से कर रही है। पश्चिम बंगाल ने ही सबसे पहले विदेशी विमान परिसेवा रोकने की मांग की थी। इसके अलावा, राज्य सरकार ने ग्लोबल एडवाइजरी बोर्ड भी गठित किया है ताकि कोरोना संक्रमण से बिगड़े हालात के मुकाबले की रणनीति बनाई जा सके। प्रवासी मजदूरों को एक 1000 रुपये महीना दिया जा रहा है। इससे 2.5 लाख मजदूर लाभान्वित हुए हैं। इसके अलावा, अग्रिम पंक्ति में खड़े कोरोना योद्धाओं को 10 लाख रुपये का बीमा भी राज्य सरकार दे रही है

10 सरकारी और 5 निजी लैब को मिली अनुमति

उन्होंने दावा किया कि राज्य की आशा कर्मी 6 करोड़ परिवारों तक पहुंचकर सर्वे कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अधिक से अधिक लोगों का सैंपल जांचना चाहती है। इसके लिए 10 सरकारी और 5 निजी लैब को अनुमति दी गई है। 12 और लैब में परीक्षण की अनुमति के लिए इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के पास आवेदन किया गया है।

राज्य में 67 कोविड-19 अस्पताल

उन्होंने प्राइवेट लैब को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि कोई भी अपने यहां कोरोना की जांच नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल 67 कोविड-19 अस्पताल हैं, जिसमें 8036 बेड हैं। राज्य सरकार के पास 271 वेंटिलेशन की क्षमता है और अभी केवल 30 लोगों को वेंटीलेटर पर रखने की जरूरत पड़ी है

केंद्र ने बंगाल में मौत के आंकड़े में किया संशोधन, अबतक 140 की मौत

इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार को जारी आंकड़े के अनुसार, बंगाल में कोरोना से अब तक 140 लोगों की मौत हुई है। ताजा आंकड़े के अनुसार बंगाल में कोरोना के अब तक 1344 पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 140 की मौत हुई है जबकि 364 लोग ठीक हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *