आरोपी पत्नी समेत प्रेमी व सहयोगी गिरफ्तार
हुगली : जिले के आरामबाग महकमा से हत्या की दिल दहला देने वाली वारदात का मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी पत्नी ने अपने प्रेमी और एक साथी की मदद से अपने ही पति को पलंग से बांधकर उसे आग के हवाले कर दिया। पत्नी द्वारा लगाई गई आग में पति जिन्दा जल गया। इस मामले में आरामबाग थाने की पुलिस ने पत्नी मायना प्रमाणिक, प्रेमी झंटू दालुई सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पहले पति को तीनों ने मिलकर बेरहमी से पिटाई की। इसके बाद बिस्तर से बांधकर आग लगाकर पति को जिन्दा जला दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना आरामबाग महकमा के 2 नंबर पंचायत के सालपुर के डाहर कुंडू इलाके में हुयी। मृतक का नाम लक्ष्मी प्रमाणिक (36) है। घटना की खबर इलाके में फैलते ही सोमवार की सुबह आरामबाग थाना के आईसी पार्थ सार्थी हालदार मौके पर पहुंचे। शव को बरामद कर शव परीक्षण के लिए आरामबाग महकमा अस्पताल भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार मृतक लक्ष्मी प्रमाणिक चेन्नई में एक स्वर्ण आभूषण दुकान में कारीगरी का काम करता था। कुछ दिनों पहले स्थानीय लोगों के जरिये उसे खबर मिली थी की उसकी पत्नी घर छोड़कर भाग गयी है। तत्काल वह ट्रेन का टिकट काटकर चेन्नई से आरामबाग अपने निवास स्थान के लिए रवाना हुया। घर लौटने पर उसने आप्पतिजनक हालत में अपनी पत्नी, प्रेमी और एक सहयोगी को देखा। आरोप है कि इनकी पोल न खुल जाय तीनों ने मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि प्रेमी झंटू हैदराबाद में रहता है। वह लगभग बीस दिन पहले घर वापस आया था। पुलिस ने जली हुई हालात में पति का बिस्तर से बंधा हुआ शव बरामद किया। आरामबाग थाना पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।