सिलीगुड़ी (पश्चिम बंगाल): सीएए के बारे में भाजपा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि यह राज्य में लागू होकर रहेगा।उन्होंने कहा कि आपको सीएए मिलेगा और मिलना तय है। अभी नियम बन रहे हैं। कोरोना के कारण थोड़ी रूकावट आई है। जैसे-जैसे कोरोना हट रहा है, नियम बन रहे हैं। ये मिलना तय है।
नड्डा ने कहा बंगाल में सीएए लागू होकर रहेगा
