कोलकाता: कोविड-19 मामलों में बढ़ोत्तरी के मद्देनजर कलकत्ता उच्च न्यायालय और उसकी क्षेत्रीय पीठों का नियमित कामकाज 30 अप्रैल तक निलंबित रहेगा। एक अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
एक अधिसूचना में कहा गया कि मुख्य न्यायाधीश टीबीएन राधाकृष्णन ने महामारी के मद्देनजर मौजूदा स्थिति पर विचार करने के बाद यह फैसला किया।
अधिसूचना में कहा गया है कि उच्च न्यायालय के साथ-सथ अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और जलपाईगुड़ी में इसकी क्षेत्रीय पीठ का नियमित कामकाज भी निलंबित रहेगा। इसके अलावा, इसकी अधीनस्थ अदालतों में कामकाज बंद रहेगा।
उच्च न्यायालय के महापंजीयक राय चट्टोपाध्याय ने कहा कि 9 और 30 अप्रैल के बीच, पांच दिन- 16, 21, 23, 28 और 30 अप्रैल को दो खंड पीठ और तीन एकल पीठ निर्धारित किए गए हैं, जो वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बेहद जरूरी मामलों की सुनवायी करेंगे।’’
इससे पहले, मुख्य न्यायाधीश ने 24 मार्च को एक अधिसूचना के माध्यम से, 25 मार्च से 9 अप्रैल तक अदालतों में नियमित कामकाज को निलंबित कर दिया था।
कलकत्ता उच्च न्यायालय, अधीनस्थ अदालतों में कामकाज 30 अप्रैल तक निलंबित
