कोलकाता: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बीजेपी के ‘नबन्ना चलो अभियान’ पर कड़ा रवैया अपनाया है। ‘नबन्ना चलो अभियान’ को लेकर कोलकाता पुलिस ने बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, सांसद लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह, राकेश सिंह, बीजेपी नेताओं भारती घोष और जयप्रकाश मजुमदार के खिलाफ गैरकानूनी विधानसभा और कानून उल्लंघन के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
इससे पहले पश्चिम बंगाल सरकार ने कहा कि बीजेपी का राज्य सचिवालय ‘नबान्न तक मार्च’ बिना अनुमति के निकाला गया और यह महामारी अधिनियम के स्वीकार्य मानकों के दायरे में नहीं था। हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राज्य में ‘बिगड़ती कानून व्यवस्था’ के खिलाफ सचिवालय तक मार्च में भाग लिया। मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि सरकार ने मार्च की अनुमति नहीं दी थी क्योंकि बुधवार शाम को इसके लिए आवेदनों में कहा गया था कि कई रैलियां निकाली जाएंगी और सभी में करीब 25-25 हजार प्रतिभागी भाग लेंगे।
बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, मुकुल रॉय, लॉकेट चटर्जी, अर्जुन सिंह सहित कई नेताओं पर मुकदमा दर्ज
