कोलकाता/हावड़ा ,समाज्ञा : लॉकडाउन का तीसरा चरण रविवार को खत्म हो रहा है। सोमवार से कंटेनमेंट जोन छोड़कर बाकी जोन में कई प्रकार की छूट मिलने की उम्मीद है। हालांकि, बंगाल में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित व रेड जोन में शामिल कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना में जिस प्रकार से रोजाना तेजी से मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में इन जिलों में राहत की उम्मीद बहुत कम है। कोलकाता में अब तक सर्वाधिक 1311 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, हावड़ा में 571 मामले जबकि उत्तर 24 परगना से 355 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। हर दिन इन्हीं जिलों से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हर दिन इन्हीं तीनों जिलों में मौत की संख्याएं भी बढ़ रही है। बंगाल में कोरोना से अबतक 166 लोगों की मौत हुई है। इनमें 102 मौतें कोलकाता में ही हुई है। इसके अलावा, हावड़ा में 27 व उत्तर 24 परगना में 24 मौतें हुई है। हुगली जिले में भी अब तक 146 मामले सामने आ चुके हैं। कोलकाता में कोरोना से 444 लोग ठीक भी हुए हैं और वर्तमान में यहां 667 एक्टिव केस है, जिस हिसाब से महानगर में रोज नए मामले सामने आ रहे हैं, उससे राज्य सरकार के लिए भी यह बड़ा सिरदर्द बना हुआ है। हालांकि, कंटेनमेंट जोन की बात करें तो कोलकाता में इसकी संख्या घटकर 340 से 286 हो गई है। कोलकाता नगर निगम के प्रशासक व राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने गत शुक्रवार को कहा था कि निगम की माइक्रो प्लानिंग कारगर हुई है, जिसके चलते कंटेनमेंट जोन की संख्या में गिरावट आई है। दूसरी ओर, हावड़ा में 30 नए कंटेनमेंट जोन बढ़ाए गए हैं और इसकी संख्या 106 हो गई है।
कोलकाता, हावड़ा व उत्तर 24 परगना में लगातार बढ़ रहे मामले, राहत की उम्मीद कम
