नयी दिल्ली: कांग्रेस ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित खुदकुशी मामले की सीबीआई जांच से संबंधित उच्चतम न्यायालय के फैसले को लेकर बुधवार को कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस प्रकरण की सही जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए।
पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने भाजपा एवं जदयू के नेताओं पर बिहार चुनाव के मद्देनजर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मुंबई पुलिस के बारे में बयानबाजी करने वाले नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।
उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारी शुरू से मांग थी कि इस मामले की जांच हो और दोषियों को सख्त से सख्त से सजा हो। कांग्रेस के विधायक अवधेश सिंह ने बिहार विधानसभा में यह प्रस्ताव रखा था कि सुशांत मामले की सीबीआई जांच हो।’’
कांग्रेस के बिहार प्रभारी गोहिल के मुताबिक, ‘‘पहले मैंने मांग की थी कि उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच हो। ऐसा हुआ होता तो बहुत बेहतर होता। बिहार सरकार या तो उच्चतम न्यायालय में अपना पक्ष सही ढंग से रख नहीं पाई या वह न्यायालय की निगरानी में जांच नहीं चाहती थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘न्यायालय के फैसले में कहा गया है कि मुंबई पुलिस कुछ भी गलत नहीं कर रही थी। ऐसे में मैं मांग करता हूं कि भाजपा के बयानबाज नेता माफी मांगें। बिना सबूत के पुलिस को हतोत्साहित करने का अधिकार किसी को नहीं है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘अब सीबीआई अपना फर्ज निभाए, अपना धर्म निभाए और इस मामले में सही जांच जल्द से जल्द करे।’’
गोहिल ने दावा किया, ‘‘ राजनीतिक फायदे और बिहार चुनाव को ध्यान में रखकर भाजपा एवं जदयू के नेता बयानबाजी करते हैं। इससे इस मामले में न्याय नहीं होगा।’’
सीबीआई सुशांत केस की सही जांच जल्द से जल्द करे: कांग्रेस
