कोयला घोटाला जांच में शामिल होने को कहा
कोलकाता, समाज्ञा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा बनर्जी को कोयला तस्करी के आरोपों से जुड़े एक मामले में रविवार को सीबीआई की तीन सदस्यीय टीम अबिषेक बनर्जी के घर पहुंची और उन्हें समन दिया। समन में उन्हें 24 घंटे के अंदर सीबीआई दफ्तर पहुचने के निदेश दिए गए हैं। सीबीआई ने सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी को एक नोटिस जारी किया है। इसमें उनसे कोयला घोटाला मामले में जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। उधर, बनर्जी ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज दोपहर दो बजे सीबीआई ने मेरी पत्नी के नाम एक नोटिस दिया। हमें अपने कानून पर पूरा भरोसा है। हालांकि, अगर वो ये सोचते हैं कि ऐसे कदम उठाकर हमें परेशान कर सकते हैं, तो वो गलती कर रहे है। हम झुकने वालों में से नहीं हैं।’

सूत्रों ने बताया कि रूजीरा को कोयला तस्करी के मामले में चल रही जांच में शामिल होने के लिए कहा गया है। सीबीआई ऐसे समय पर बनर्जी के घर पहुंची है जब राज्य में कुछ महीनों बाद चुनाव होने हैं।