कोलकाता : सारदा घोटाला मामले में सीबीआई ने भाजपा में हाल ही में शामिल हुए तृणमूल कांग्रेस के पूर्व नेता शोभन चटर्जी से गुरुवार को पूछताछ की। एजेंसी के सूत्रों ने यह जानकारी दी। वह सॉल्ट लेक इलाके में सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित सीबीआई कार्यालय में अपने दोस्त बैशाखी बनर्जी के साथ दोपहर करीब साढ़े बारह बजे पहुंचे। इस घोटाले के सिलसिले में जांच एजेंसी के अधिकारियों ने पहले भी चटर्जी से पूछताछ की थी। उच्चतम न्यायालय ने घोटाले की जांच के आदेश दिए थे और यह मामला वर्ष 2014 में सीबीआई को सौंप दिया था। कोलकाता के मेयर के तौर पर उन्होंने चिटफंड कंपनी को कारोबार के लिए ट्रेड लाइसेंस क्यों दिया? किन शर्तों पर लाइसेंस दिए गए और नगर निगम मुख्यालय की ओर से पुख्ता जांच की गई थी या नहीं? इस बारे में शोभन चटर्जी से पूछताछ की जा रही है। उनसे पूछा जा रहा है कि आखिर एक चिटफंड कंपनी को क्यों ट्रेड लाइसेंस दिया गया और कारोबार करने में मदद की गई? खबर है कि इस मामले में शोभन चटर्जी की मुश्किलें बढ़ सकती है। इसके पहले जांच एजेंसी ने उनसे नारद स्टिंग ऑपरेशन मामले में पूछताछ की थी और उनका बयान रिकॉर्ड किया गया था।
सीबीआई ने शोभन चटर्जी से की पूछताछ
