मुंबई : खबर है कि सीबीआई की टीम शुक्रवार को सुशांत के घर जाकर वहां क्राइम सीन को रीक्रिएट करेगी। इस दौरान डमी टेस्ट किया जा सकता है। सीबीआई की टीम इसके लिए पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक सबूतों के मिलने का इंतजार कर रही है। सबूत मिलते ही सुशांत के घर पर सीबीआई की टीम डमी टेस्ट करेगी। फॉरेंसिक की टीम इस दौरान सुशांत के वजन और ऊंचाई की एक डमी को पंखे से लटकार क्राइम सीन रीक्रिएट करेगी और यह जांच करेगी कि क्या पंखा इतना वजन झेल पाने में सक्षम है। इस दौरन कई अहम बातें सामने आ सकती हैं।
सीबीआई ने कुक नीरज का बयान लिया
सीबीआई ने नीरज का बयान सबसे पहले लिया है। सुशांत की मौत के वक्त कुक नीरज भी मौजूद था। माना जा रहा है कि नीरज का बयान काफी अहम है। नीरज ने मीडिया को बताया था कि सुशांत ने उनसे 1 ग्लास पानी मांगा था। नीरज ने ये भी बताया था कि वह दरवाजा कभी अंदर से बंद नहीं करते
सीबीआई 2 टीम बनाकर काम कर रही
सीबीआई की टीम दो हिस्सों में बंटकर जांच कर रही है। इनमें से एक टीम को एसपी अनिल यादव लीड कर रहे हैं, जो पुलिस केस फाइल की जांच कर रही है। जबकि दूसरी टीम को एसपी नुपूर यादव लीड कर रही हैं, यह टीम फॉरेंसिक एनालिसिस कर रही है।