मुंबई: अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की 14 जून को हुई मौत के संबंध में सीबीआई ने आज फिर से कैसे की मुख्य आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को पूछताछ के लिए बुलाया है। सीबीआई ने शुक्रवार यानी कल लगातार दस घंटे रिया से पूछताछ की थी। रिया आज दोपहर में 2 बजे के करीब पूछताछ के लिए पहुंची हैं और सवाल- जवाब का सिलसिला जारी है। बता दे कि कल रिया चक्रवर्ती ने अपने और अपने परिवार की जान पर खतरा बता कर मुंबई पुलिस से सुरक्षा की मांग की थी जिसके जवाब में आज मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा कि जब जब रिया अपने घर से डीआरडीओ ऑफिस के लिए निकलेंगी, तब तब उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
कल रिया ने दी हुई एक इन्टरव्यू में कहा था कि सुशांत उनसे मिलने से पहले से ही ड्रग्स का सेवन करते थे जिसके उत्तर में सुशांत के पूर्व असिस्टेंट सब्बीर अहमद ने कहा, ” यदि ‘सर’ किसी भी प्रकार के ड्रग्स का सेवन करते होते तो मुझे ज़रूर पता चलता, मै उनके साथ 24×7 रहा करता था।” इसी प्रकार रिया के सभी बयानों को कई लोग झूठा बता रहे हैं।