पश्चिम बंगाल के 8 स्पॉट पर पहुंची सेंट्रल टीम, राज्य ने उठाए सवाल

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोविड-19 से निपटने के लिए राज्य की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंची अंतर मंत्रालय समिति टीम (IMCT) ने कोलकाता और सिलिगुड़ी के हॉस्पिटल और क्वारंटीन सेंटर्स का दौरा किया। कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज और टेस्ट प्रोटोकॉल का जायजा लेने पहुंची टीम के साथ राज्य पुलिस भी मौजूद रही।
केंद्रीय टीमों को लॉजिस्टिक सपॉर्ट मुहैया करा रहे पश्चिम बंगाल के चीफ सेक्रेटरी राजीव सिन्हा ने राज्य की आठ जगहों को निरीक्षण के लिए चुने जाने पर आश्चर्य जताया। उन्होंने कहा, ‘IMCT टीम ने महाराष्ट्र में मुंबई और पुणे का चयन किया। वहीं राजस्थान में केवल जयपुर का। ये राज्य कोरोना की कहीं अधिक मार झेल रहे हैं। देश भर में कोरोना ग्रस्त राज्यों में बंगाल 12वें या 13वें नंबर पर है। ऐसे में टीम ने राज्य में आठ जगहों को चुना। टीम ने पता नहीं कैसे जोन की पहचान की क्योंकि उत्तर बंगाल में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां एक भी केस रिपोर्ट नहीं हुआ है।
कोलकाता में सेंटर्स का दौरा कर रही टीम की अगुवाई केंद्र के अतिरिक्त सचिव अपूर्व चंद्रा ने की। टीम ने टॉलीगंज में एम आर बांगुर हॉस्पिटल का दौरा किया, जो कि कोलकाता की सबसे बड़ी कोविड ट्रीटमेंट यूनिट है। इसके साथ ही न्यू टाउन में चित्तरंजन कैंसर इंस्टि्यूट के दूसरे कैंपस का भी दौरा किया, जिसे क्वारंटीन कम ट्रीटमेंट फैसिलिटी सेंटर में तब्दील किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *