Filep Photo
कोलकाता, समाज्ञा : कोरोना पर नियंत्रण के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने लॉकडाउन का राह अपनाया है। मुख्यमंत्री ने पूर्व में ही लॉकडाउन के तारीखों की घोषणा कर चुकी हैं। लेकिन, इसके बाद से लॉकडाउन के तारीखों को लेकर सरकार लगभग लड़खड़ाती दिख रही है। ममता सरकार पूर्व में लगभग 4 बार तारीखों में बादलाव कर चुकी है और अब पांचवी बार तारीखों में बदलाव किया गया है। जानकारी के अनुसार, सोमंवार को एक बार फिर ममता सरकार ने लॉकडाउन की तारीखों में बदलाव किया है। सरकार द्वारा जारी नई तारीखे- 5, 8, 20, 21, 27, 28 और 31 हालांकि, सरकार ने सात दिनों का ही लॉकडाउन तय किया है।