INX मीडिया मामले में 106 दिन बाद हिरासत से छूटे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने अर्थव्यस्था में सुस्ती को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। चिदंबरम ने मीडिया को संबोधित करते हुए अर्थव्यस्था के मोर्चे पर बीजेपी को नाकाबिल करार दिया। इससे पहले चिदंबरम सुबह संसद गए, जहां उन्होंने प्याज कीमतों के विरोध में विपक्ष के प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
मीडिया को सम्बोधित करते हुए चिदंबरम बताया -:
- मैं उन राजनीतिक नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जिन्हें आरोपों के बिना हिरासत में लिया गया है। स्वतंत्रता को बांटा नहीं जा सकता, अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना है तो हमें उसके लिए लड़ना पड़ेगा: पी चिदंबरमजैसे ही मैं रात 8 बजे रिहा हुआ और मैंने आजादी की हवा में सांस ली। मेरे दिमाग में पहला विचार और प्रार्थना जम्मू-कश्मीर के 75 लाख लोगों के लिए आई जिन्हें 4 अगस्त 2019 को उनके बुनियादी स्वतंत्रता से वंचित कर दिया गया: पी चिदंबरम
- इस वित्तीय वर्ष के 7 महीने बाद भी, बीजेपी सरकार का मानना है कि अर्थव्यवस्था में समस्याएं साइकलिक हैं। सरकार गलत है: पी चिदंबरम
- पीएम आमतौर पर अर्थव्यवस्था के मामले में मौन रहते हैं। इसे उन्होंने अपने मंत्रियों पर छोड़ दिया है कि वे कैसे झांसा दें: पी चिदंबरम
- चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस और दूसरी पार्टियों में अर्थव्यस्था को संभालने की काबिलियत है। लेकिन देश को इसके लिए अब इंतजार करना होगा
- चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था को संभालने की काबिलियत नहीं है। उन्होंने बीजेपी को अर्थव्यवस्था को संभालने के संदर्भ में ‘नाकाबिल मैनेजर’ करार दिया।
- चिदंबरम ने मीडिया को संबोधित करते हुए जीडीपी विकास दर में गिरावट को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। पिछली विकास दर का जिक्र करते हुए चिदंबरम ने कहा कि 5 फीसदी की विकास दर भी भरोसे लायक नहीं है।
- मंत्री के रूप में मेरा रेकॉर्ड और मेरा विवेक बिल्कुल स्पष्ट है। जिन अधिकारियों ने मेरे साथ काम किया है, जिन व्यवसायिक व्यक्तियों ने मेरे साथ बातचीत की है और जिन पत्रकारों ने मेरा अवलोकन किया है, वे इस बात को अच्छी तरह से जानते हैं: पी चिदंबरम