लॉकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री ने किया औचक दौरा
अस्पतालों में जा कर बांटे मास्क व सैनेटाइजर
कोलकाता : देश में फैले माहमारी के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जननेत्री के तौर पर खरी उतरती नजर आ रही हैं। तेजी से फैलते जा रहे कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जारी किए गए लॉकडाउन के दौरान हालात का जायजा लेने के लिए खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को सड़कों पर उतर आईं। मंगलवार अपराह्न राज्य सचिवालय में उन्होंने प्रेस वार्ता की। इस दौरान राज्य में लॉकडाउन की समय सीमा 27 मार्च से बढ़ाकर 31 मार्च तक करने की घोषणा की। इसके बाद पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को साथ लेकर कोलकाता के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करने के लिए निकल गईं। उन्होंने बताया कि वह पूरे लॉकडाउन के दौरान बीच-बीच में पुलिस आयुक्त के साथ शहर का दौरा करेंगी और राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा राज्य भर के हालात पर नजर रखेंगे। सबसे पहले वह सरप्राइज विजिट पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंची। वहां लोगों की काफी कम भीड़ थी और बहुत अधिक हंगामा भी नहीं था। सीएम ने अस्पताल प्रबंधन के अधिकारियों के साथ बात की और उन्हें मास्क भी सौंपा। वहां से मुख्यमंत्री कोलकाता मेडिकल कॉलेज जा पहुंची। यहां पहुंचकर मुख्यमंत्री ने लोगों से बातचीत की। उन्होंने पूछा कि किसी को किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है। बेहतर इलाज मिल रहा है या नहीं, इस बारे में भी सीएम ने रोगियों के परिजनों से पूछा। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर तरह से मदद करेगी। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि मुख्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त अनुज शर्मा को निर्देश दिया है कि जो लोग भी महामारी कानून के तहत लॉकडाउन के प्रावधानों का अनुपालन नहीं करते हैं उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करने में कोई हिचक नहीं होनी चाहिए