बड़ाबाजार में 10 कट्ठा सरकारी जमीन पर मल्टिस्टोरेड मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाने की है योजना : ममता
कोलकाता, समाज्ञा
वृहत्तर बड़ाबाजार के पोस्ता इलाके में द पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन द्वारा आयोजित 46 वें जगधात्री पूजा कर उद्घाटन करने के लिए गुरुवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहुंची। इस दौरान उन्होंने कहा कि बड़ाबाजार व आस-पास के बाजार घनी आबादी वाला जगह है। इस लिए उन्होंने मंत्री सह कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के साथ मिल कर एक योजना बनाई है जिसपर विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने मंत्री फिरहाद हकीम को बड़ाबाजार इलाके में एक 10 कट्ठा की सरकारी जमीन देखने को कहा है। इस जमीन पर वे एक मल्टिस्टोरेड मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाना चाहती हैं। इससे इलाके के लोगों का रोजगार बड़ेगा और साथ ही सड़कों के किराने दुकानों की आबादी भी कम होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने व्यावसायियों को यह आश्वाड़सन दिलाया की वे हमेशा उनके साथ व पास खड़ी हैं।
इस दिन मुख्यमंत्री ने कहा कि द पोस्ता बाजार मर्चेंट्स एसोसिएशन बड़े स्तर पर जगधात्री पूजा का आयोजन करती है। उन्होंने कहा, पश्चिजम बंगाल ऐसा राज्य है जहां हर पूजा-त्योहार को महत्व दिया जाता है। लोग कहते हैं कि भारत में 12 महीने में 13 पूजा होती है, लेकिन उनका मानना है कि वर्ष के 365 दिन में बंगाल में 366 पूजा का आयोजन होता है। राज्य का हर नागरिक प्रत्येक पूजा का सम्मान करता है और उस उत्सव में हिस्सा लेता है। ममता ने कहा, वे धर्म की राजनीति नहीं करती हैं इस लिए सभी पूजा का सम्मान करती हैं। वे अन्य समय में जो कहती हैं, चुनाव के पहले भी वही कहती हैं। उन्होंने कहा, जिसमें हिम्मत होती है, जो मानसिक रूप से सक्षम होता है, जिसकी अनेकता में ही एकता होती है, वहीं अपनी बातों को पर टिका रहता है।
उद्घाटन के दौरान मंत्री फिरहाद हकीम, मंत्री सुब्रत मुर्ख्जी, मंत्री अरूप राय, मंत्री मलय घटक, मंत्री चंद्रिमा भट्टचार्य, मंत्री सुजीत बोस, मंत्री शशि पांजा, सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, विधायक स्मिता बक्शी, विधायक नयना बंध्योपाध्याय, पूर्व विधायक संजय बक्शी, बिधाननगर की मेयर कृष्णा चक्रवर्ती व अन्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सीतानाथ घोष, चंदन चक्रवर्ती, विश्वकनाथ अग्रवाल, संदीप कुमार अग्रवाल, मनोज कुमार जालान, पवन मोदी, गौतम गुप्ता , समीर पाल व अन्य सक्रिय रहे।