मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल छोड़कर भाजपा में जाने वालों की चोर-डकैतों से की तुलना

कहा- भाजपा गैस बैलून की तरह है, जो मीडिया के बूते जिंदा रहती है

केंद्र पर लगाया अपर्याप्त धान एवं सड़ा चावल देने का आरोप

कोलकाता, समाज्ञा : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों की तुलना चोर-डकैतों से करते हुए कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में वे खुद भी उन्हें टिकट नहीं देने वाली थीं। सोमवार को नेताजी इंडोर स्टेडियम में ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स एसोसिएशन के राज्य स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए ममता ने कहा कि कुछ चोर-डकैतों ने बहुत रुपये बना लिए हैं और उस काले धन को सुरक्षित रखने के लिए भाजपा में गए हैं। मैं उन लोगों को खुद भी टिकट नहीं देती। उन्हें टिकट कैसे दिया जा सकता था, जिन्होंने अच्छा काम नहीं किया। उनके बदले मैं नए लोगों को टिकट दूंगी तो लोग खुश होंगे। ममता ने आगे कहा कि चुनाव के समय बहुत से वादे किए जाते हैं, लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया जाता। हम जो बोलते हैं, वह करते हैं। भाजपा गैस बैलून की तरह है, जो मीडिया के बूते जिंदा रहती है, जबकि हम लोगों के दिलों में जिंदा रहते हैं। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर बंगाल से पर्याप्त परिमाण में धान नहीं खरीदने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश व आंध्र प्रदेश से कई लाख टन धान खरीदा गया, जबकि बंगाल से सिर्फ 69,000 टन ही खरीदा गया है, जबकि बंगाल सरकार किसानों से 45 से 50 लाख मैट्रिक टन धान खरीदती है। फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की तरफ से लोगों को सड़ा हुआ चावल दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *