मुर्शिदाबाद : मुख्यंमंत्री ममता बनर्जी जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हाथों मारे गए मुर्शिदाबाद जिले के मजदूरों के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। जिले में विकास कार्यों की समीक्षा के लिये पहुंची मुख्यमंत्री बहालनगर के उस क्षेत्र में गई जहां के छह मजदूरों को कश्मीर में आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। मुख्यमंत्री ने सभी मजदूरों के परिजनों से मुलाकात की इसके बाद उन्होंने मीडिया से भी बात की। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन इस पीड़ित परिवार के पास हमारे (पार्टी) अलावा और कोई नहीं आया। उन्होंने कहा कि जो लोग मारे गए हैं अथवा घायल हुए हैं उनमें से जिनका भी आवास कच्चा है उन्हें आवास योजना के तहत पक्का मकान दिया जाएगा। साथ ही वे इन पीड़ित परिवारों की हमेशा मदद करेंगी।
उल्लेखनीय है कि नवम्बर महीने की शुरुआत में जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सेब के बागान में काम करने वाले पश्चिम बंगाल के छह मजदूरों को आतंकियों ने गोली मार दी थी। उनमें से पांच की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक घायल हो गया था। बाद में उसने भी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। सातवां मजदूर वारदात के समय खाना लाने गया था इसलिए उसकी जान बच गई थी। उसके बाद मुख्यमंत्री ने जम्मू कश्मीर में रहने वाले बंगाल के सभी 133 मजदूरों को सरकारी खर्च पर वापस बुलाया है और उन्हें विभिन्न रोजगार योजनाओं के तहत काम देने की घोषणा की है। मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद भी दी गई है।