कोलकाता : पश्चिम बंगाल बाल सुरक्षा अधिकार आयोग ने आशंका जतायी है कि कोरोना व अम्फान चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राज्य में बाल विवाह एवं बाल तस्करी बढ़ने की आशंका है। भाजपा ने इसपर कटाक्ष करते हए कहा कि ममता सरकार के नौ वर्षों के शासनकाल में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है। यह इसका प्रमाण है। पश्चिम बंगाल बाल सुरक्षा अधिकार आयोग द्वारा दो जून को बाल विवाह व बाल तस्करी रोकने के लिए एक हेल्प डेस्क खोलने की सूचना जारी की गयी है।
प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष रितेश तिवारी ने इसे ट्वीट किया। बाद में, भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी इसे रिट्वीट किया है। इस सूचना में कहा गया है कि कोरोना व अम्फान के मद्देनजर बाल विवाह व बाल तस्करी बढ़ने की आशंका है। इसके मद्देनजर आयोग ने इस समस्या के समाधान के लिए एक हेल्प डेस्क गठन किया है। इस बाबत कोई भी शिकायत, सूचना व संबंधित जानकारी दिये गये वाट्सएप्प व मोबाइल नंबर पर सूचित करने का आग्रह किया गया है।
तिवारी ने इस सूचना को ट्वीट करते हुए कहा कि वाममोर्चा के शासनकाल में 2009 में आये आइला चक्रवाती तूफान के बाद हुए पलायन व तस्करी की याद इस सूचना से ताजी हो गयी है। ममता बनर्जी के नौ वर्षों के शासनकाल के बाद भी सरकार यह आशंका जता रही है कि बाल तस्करी और बाल विवाह बढेंगे। इससे यह साबित हो जाता है कि बंगाल में ममता बनर्जी के शासन में कोई भी परिवर्तन नहीं हुआ है।
संकट के बाद बंगाल में बाल विवाह व तस्करी बढ़ने की आशंका, भाजपा ने किया कटाक्ष
