परीक्षा के 8 दिन पहले बता दिया जाएगा स्कूल और परीक्षार्थियों को
शनिवार-रविवार मिलाकर कुल 6-8 दिन लगेंगे परीक्षा में
कोलकाता, समाज्ञा : देश में कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए लॉक डाउन का तीसरा चरण शुरू किया गया है। किन्तु लॉक डाउन के कारण सभी बोर्डों की परीक्षाओं को स्थगित कर देना पड़ा था। ऐसी परिस्थिति में शैक्षणिक सत्र के काफी पीछे हो जाने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इस वजह से सीआईएससीई बोर्ड ने स्थगित हो गयी परीक्षाओं के संबंध में गत शुक्रवार को एक विज्ञप्ति जारी की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईसीएससी और आईएससी की जो परीक्षाएं बाकी रह गयी हैं वे शनिवार और रविवार को मिलाकर कुल 6 से 8 दिनों के अंदर समाप्त हो जाएंगी। साथ ही विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभी आईसीएससी (10वीं कक्षा) की 6 विषयों की परीक्षाएं और आईएससी (12वीं कक्षा) की कुल 8 विषयों की परीक्षाएं बाकी हैं। परीक्षाओं की नयी तिथि की जानकारी परीक्षा से 8 दिन पहले दे दी जाएगी ताकि परीक्षार्थी इस दौरान पढ़ाई पूरी कर ले और परीक्षा केन्द्र भी आवश्यक सभी कार्यों को पूरा कर सकें। परीक्षा की नयी तिथि सभी संबंधित स्कूलों को ई-मेल के माध्यम से तथा सीआईएससीई के आधिकारिक वेबसाइट पर दे दी जाएगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि परीक्षा समाप्त होने के 6 से 8 सप्ताह के अंदर बोर्ड रिजल्ट घोषित कर देगी। साथ ही स्कूलों को हिदायत दी गयी है कि वे आईसीएससी के विद्यार्थियों को 11वीं में प्रोविजनल दाखिला देकर उनकी ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर सकते हैं। जब तक आईएससी के विद्यार्थियों की बाकी परीक्षाएं नहीं हो जाती वे भी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर सकते हैं। सीआईएससीई से संबद्ध सभी स्कूलों को सलाह दी गयी है कि वे लॉक डाउन की समयावधि के दौरान विभिन्न ऑनलाइन मंचों का प्रयोग कर पहली से 8वीं तक की ऑनलाइन कक्षाएं करवा सकते हैं। वहीं बोर्ड स्तर के कक्षाएं यानी 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं भी पाठ्यक्रम के अनुसार करवायी जाएं। जिन परीक्षार्थियों की परीक्षाएं अभी बाकि हैं, शिक्षक इस समय का उपयोग उनके डाउट क्लियर के तौर पर कर सकते हैं।