-15 अगस्त को राज्य में मानव श्रृखंला
-वामो ने घोषित किए और कई कार्यक्रम
कोलकाता : लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले काफी खराब नतीजे का सामना करना पड़ा है। लेकिन पार्टी ने संकट से उबरने के लिए त्वरित कार्रवाई करते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मदद ली जिन्होंने दीदी के बोलो कैंपेन की शुरुआत की है। और इस कैंपेन को काफी सफलता भी मिल रही है। भाजपा सहित पूरा विपक्ष इसकी काट खोजने में व्यस्त है। लेकिन सबसे पहली पहल माकपा ने की है। उसने पहले अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने के लिए स्वंय सेवकों से आवेदन मांगे तथा अब उसके श्रमिक संगठन सीटू ने दीदी के ई बोलते चाई, कार्यक्रम के तहत 22 अगस्त को नवान्न अभियान करने की घोषणा की है। इससे पहले माकपा के प्रदेश सचिव सूर्यकांत मिश्र ने ट्वीट कर जानकारी दी थी कि 15 अगस्त को राज्य में मानव श्रृखंला बना कर राज्य सरकार की नीतियों का विरोध किया जाएगा। इसके अलावा भी मिश्र ने कई राजनीतिक कार्यक्रम की घोषणा की है।
मिश्र ने ट्वीट कर कहा कि 15 अगस्त को राज्य में मानव श्रृखंला बनाई जाएगी। 31 अगस्त को खाद्य शहीद दिवस के मौके पर वामो की ओर से राजभवन अभियान किया जाएगा । इसमें खेत मजदूर व किसान शामिल होंगे। एक सितम्बर को कोलकाता में वामो की ओर से हिंसा, संप्रदायवाद व साम्राज्यवाद के विरोध में शांति जुलूस का आयोजन होगा। इससे पहले ही माकपा की युवा शाखा डीवाईएफआई ने सिंगुर से 12 सितम्बर को नवान्न अभियान की शुरुआत करने की घोषणा की है। बारह को शुरू नवान्न अभियान 13 सितम्बर को नवान्न पहुंचेगा। इस दौरान माकपा सह वाम दलों के 12 युवा शाखा संगठनों के नेता व समर्थक जुलूस में शामिल होंगे तथा सिंगुर में फिर से उद्योग लगाने की राज्य सरकार से मांग करेंगे।