वर्धमान : पश्चिम बंगाल में पूर्वी वर्धमान भाजपा जिला कार्यालय में बृहस्पतिवार को पार्टी की बैठक के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों समूहों के सदस्यों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंके और पास खड़े वाहनों को आग लगा दी।
भाजपा ने आरोप लगाया कि घटना के पीछे तृणमूल कांग्रेस :टीएमसी: का हाथ है जबकि राज्य में सत्तारूढ़ टीएमसी ने आरोपों से इनकार करते हुए दावा किया कि यह भाजपा खेमे में पुराने और नए सदस्यों की बीच कलह का नतीजा है।
पुलिस ने कहा कि बैठक के दौरान एक समूह के सदस्य कार्यालय से बाहर आए और दो मिनी ट्रकों को आग लगा दी। भाजपा के इस कार्यालय का हाल ही में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी ने नड्डा ने ऑनलाइन माध्यम से उद्घाटन किया था।
पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम ने उपद्रवियों को पकड़कर हालात काबू में कर लिये।
बैठक में मौजूद भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि तृणूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय कार्यकर्ताओं की वजह से झड़प हुई।
पूर्वी वर्धमान जिले के टीएमसी अध्यक्ष स्वप्न देवनाथ ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा में प्रभाव जमाने के लिये उसके पुराने और नए सदस्यों के समूह आपस में भिड़ गए।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सामिक भट्टाचार्य ने कोलकाता में कहा कि पार्टी घटना की जांच करेगी और किसी भी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, ”भाजपा में शामिल होने वाले समझ लें कि अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
बंगाल में भाजपा कार्यालय में दो समूहों के बीच झड़प, वाहनों को आग लगाई गई
