बिजलीघरों में कोयला भंडार अब तक के उच्च स्तर पर पहुंचा: कोल इंडिया

कोलकाता : देश में तापीय बिजलीघरों में कोयला भंडार बढ़कर अब तक के उच्चतम स्तर 3.95 करोड़ टन तक पहुंच गया है। कोल इंडिया के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।अधिकारी ने कहा कि यह भंडार बिजलीघरों को 23 दिन तक चलाने के लिये पर्याप्त है। यह केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के 22 दिन के ईंधन भंडार की अनिवार्यता से अधिक है।उसने कहा, ‘‘देश के तापीय बिजलीघरों में 11 मार्च की स्थिति के अनुसार कोयला भंडार बढ़कर 3.95 करोड़ टन तक पहुंच गया। यह 23 दिनों के लिये पर्याप्त है।’’
अधिकारी ने कहा कि यह भंडार चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि में और बढ़ने की संभावना है।
उसने कहा, ‘‘इससे पहले करीब चार साल पहले सीईए के निगरानी वाले बिजलीघरों में 3.914 करोड़ टन कोयला भंडार था।’’
उस समय औसत दैनिक कोयला खपत 14.8 लाख टन था जो फिलहाल 17.6 लाख टन है।
कोल इंडिया 125 तापीय बिजलीघरों को कोयले की आपूर्ति करती है। वहीं सीईए 134 बिजलीघरों पर नजर रखता है।
अधिकारी ने कहा, ‘‘कोयला भंडार के संतोषजनक स्तर पर होने के साथ गर्मियों के दिनों में बिजलीघरों में ईंधन की कमी नहीं होनी चाहिए।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *