मौमिता भट्टाचार्या
एक वीजे के तौर पर अपना कॅरियर शुरू करने वाली खुशबू ग्रेवाल को पंजाबी गानों से खास पहचान मिली। 5 वर्षीया एक बेटी की मां खुशबू ग्रेवाल द्वारा फिल्म ड्रीम गर्ल के गाने ‘गट-गट’ के बाद पंजाबी गाने की तैयारी कर रही हैं। हाल ही में महानगर में कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची खुशबू से समाज्ञा की संवाददाता से खास बातचीत हुई। पेश हैं उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश।
*आपने कोलकाता में पहली बार परफॉर्म किया। कैसा रहा अनुभव?
शानदार! कोलकाता में लैंड करने के बाद सबसे पहले तो मौसम ने बहुत अच्छा स्वागत किया। मुंबई की गर्मी के बाद जब हम यहां की सर्द मौसम में आये तो बहुत अच्छा लगा। यहां मैंने किसी की शादी में परफॉर्म किया। मैं खुद को बहुत लकी मानती हूं कि भगवान ने मुझे एक ऐसे पेशे में रखा है जहां हम दूसरे लोगों की खुशियों का हिस्सा बनते हैं।
* कॉमेडी शो ‘हंसदेयां दे घर वसदे‘ को होस्ट करने का अनुभव कैसा रहा?
इस शो के लिए जब मेरे पास कॉल आया तब मैं थोड़ा सोच में पड़ गयी थी। मैं काफी दिनों से अभिनय या होस्टिंग नहीं कर रही थी। पर मैं पहले भी ये सभी चीजें कर चुकी थी तो मेरे अंदर का कलाकार जिंदा था और एक कलाकार कभी मरता नहीं है। दूसरी बात ये है कि मैंने ये शो गुरप्रित गुग्गी के साथ किया है और उनके साथ मैंने पहले भी काम किया था। बहुत रोमांचित हूं अपने इस शो को लेकर, क्योंकि जब लोग थक-हारकर घर आते हैं तब कॉमेडी शो देखकर रिलैक्स करते हैं। कॉमेडी पूरे परिवार को साथ लाती है।
* और किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं?
सिंगिंग और होस्टिंग के अलावा और किसी प्रोजेक्ट के लिए समय ही नहीं बचता है। फिल्म ड्रीम गर्ल के गाने ‘गट-गट’ के बाद एक पंजाबी गाने पर काम चल रहा है। उम्मीद करते हैं मार्च तक वह तैयार हो जाएगा। इस बारे में अभी ज्यादा बोलना ठीक नहीं होगा। इसके साथ ही मेरी 5 साल की एक बेटी भी है। काम के बाद जितना भी समय बच जाता है वह पूरा समय मेरी बेटी के लिए होता है।
* कोलकाता में कहीं घुमने की योजना?
कोलकाता का खाना मुझे बहुत पसंद है। यहां होटल में आते ही मैंने सबसे पहले काठी रोल ऑर्डर किया है। इसके बाद डिनर में ‘कशा मांस और सरसो माछ’ खाना है। मैं मुंबई में भी बंगाली खाना ऑर्डर करती रहती हूं। बंगाल संस्कृति और खाना के मामले में बहुत धनी है। कोलकाता के खाने और खातिरदारी का क्या कहना। यहां के दर्शकों के सामने परफॉर्म करने में भी मजा आता है क्योंकि यहां के लोगों को संगीत की अच्छी समझ है।
* बॉलीवुड में किसके लिए गाना चाहती हैं?
माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट।
* पसंदीदा गायक/गायिका कौन है?
सुनिधि चौहान।
* अगर गायिका ना होती तो क्या होती?
मैं शत-प्रतिशत शेफ होती। क्योंकि मुझे खाना पकाना बहुत अच्छा लगता है। मुझे खाना पकाने का बस बहाना चाहिए होता है और वह बहाना मुझे मेरे दोस्त, पति और बेटी दे देते हैं। मुझे खाने से जुड़ी हर बात का बहुत शौक है। मुझे कई बार लगता है कि कुकिंग का कोर्स कर लुं। अगर मैं इस इंडस्ट्री में नहीं होती तो मेरा निश्चित तौर पर रेस्तरां होता या मैं फुड इंडस्ट्री का हिस्सा होती।