त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का कड़ाई से पालन करने को कहा
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं, इसलिए लोगों को आगामी त्योहारों के दौरान महामारी को रोकने से संबंधित दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना चाहिए।
बनर्जी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद कहा कि मैं सभी से त्योहारों के दौरान कोविड-19 संबंधी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने को कहती हूं। कोविड-19 के सामुदायिक प्रसार और इसके हवा के जरिए फैलने के मामले सामने आए हैं।राज्य के मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और उपचार के खर्च को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।