महानगर में कोरोना से संक्रमण का चौथा मामला भी सामने आ गया है। दमदम निवासी 57 वर्षीय प्रौढ़ को 16 मार्च को बुखार व सुखी खांसी की शिकायत थी। इस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती में करवाया गया। स्वास्थ्य भवन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रौढ़ के सैंपल को नाईसेड और एसएसकेएम में भेजा गया था, जिसमें से एक रिपोर्ट पॉजिटिव आया। एक अन्य सैंपल 21 मार्च को भेजा गया और वह भी पॉजीटिव आया। अस्पताल संक्रमित व्यक्ति की पूरी देखभाल कर रहे हैं और उन्हें आईसोलेशन आईसीयू में डॉक्टरों की देखरेख में रखा गया है।
बंगाल में कोरोना से संक्रमित चौथे मामले की पुष्टि
