बैठक का नहीं निकला कोई नतीजा
कोलकाता, समाज्ञा : अनलॉक 0.4 में राज्य में मेट्रो परिसेवा को फिर से शुरू करने को लेकर मेट्रो प्रबंधन ने राज्य सरकार को सहायता करने का आश्वासन दिया था। इसी क्रम में राज्य के मुख्य सचिव राजीव सिन्हा के नेतृत्व में गुरूवार को कोलकाता मेट्रो के अधिकारियों ने नवान्न में मेट्रो के परिचालन को लेकर बैठक की। हालांकि बैठक को लेकर आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया लेकिन स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोलकाता पुलिस और आरपीएफ के जवान संयुक्त रूप से काम करने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार की तरफ से मेट्रो रेल प्रबंधन से अनुरोध किया गया था कि मेट्रो रेल सेवाओं को जल्द से जल्द बहाल किया जाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी महीने के तीसरे सप्ताह यानी 13 या 14 सितंबर से मेट्रो परिसेवा को फिर से शुरू करने का अनुरोध राज्य सरकार ने किया है। दूसरी तरफ मेट्रो परिचालन शुरू होने के बाद रेल की तरफ से राज्य सरकार से अधिक सर्तकता अपनाने के लिए कहा गया है। बताया जाता है कि राज्य सरकार इससे सहमत भी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को नवान्न में हुई बैठक में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के प्रस्तावों को सुना। अभी तक जिन बातों पर सहमति बनी है, उनमें कहा गया है कि सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक मेट्रो सेवा मिलेगी। एक-एक गाड़ी में कुल 450 यात्री के सफर करने पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सकेगा। जो यात्री ट्रेन में बैठेंगे, उन्हें एक सीट खाली रखकर बैठना पड़ेगा। जो लोग खड़े होकर यात्रा करेंगे उन्हें भी 1 मिटर की दूरी का पालन करना होगा। हालांकि आम लोगों की राय है कि मेट्रो सेवाएं शुरू होने के बाद भीड़ नियंत्रित करना असंभव हो जाएगा। खास तौर पर एक सीट खाली रखना और एक मिटर की दूरी का पालन करना संभव नहीं होगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की तरफ से नीट परीक्षा के दिन मेट्रो रेल चलाने का अनुरोध किा गया है। हालांकि मेट्रो प्रबंधन राजी नहीं हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को बैठक के बाद दोनों तरफ के प्रतिनिधियों को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है। कोरोना काल में मेट्रो परिचालन से संबंधित सभी बातों का ध्यान यह कमेटी ही रखेगी। हर स्टेशन पर 1 या 2 प्रवेश द्वारों को ही खुला रखा जाएगा। इसलिए गुरूवार की बैठक के बाद यह स्पष्ट हो गा कि 7 या 8 सितंबर नहीं मेट्रो सेवाएं उसके 1 सप्ताह बाद ही मिलना संभव हो सकेगा।