नई दिल्लीः आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने जामिया में गोली चलाने वाले व्यक्ति और जेएनयू के नकाबपोशों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होंने कहा कि ये सभी रूलिंग पार्टी के सदस्य थे जिन्होंने माहौल खराब करने की कोशिश की थी और साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब सरकार की मंजूरी से किया जा रहा है।वही कल आप के नेता संजय सिंह ने गृहमंत्री अमित शाह पर दिल्ली में माहौल खराब करवाने का आरोप लगाया था और कहा था कि दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में हर के डर से यह साजिश रची जा रही है। कांग्रेस संसद शशि थरूर इस मामले का जिम्मेदार केंद्र सरकार को ठहराया है।
गोली चलाने वाले युवक के खिलाफ हो कड़ी कार्यवाही-कांग्रेस
