File Photo
कोलकाता : रोजवैली चिटफंड मामले में दक्षिण मालदह लोकसभा केंद्र से कांग्रेस सांसद अबू हसीम खान चौधरी ईडी कार्यालय में पेश हुए। मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे वह साल्टलेक स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्स पहुंचे। उल्लेखनीय है कि सांसद अबू हसीम खान चौधरी ने साल 2010 में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर रोजवैली पर आरोप लगाया था और उसके कुछ महीनों बाद, उन्होंने फिर प्रधानमंत्री को एक पत्र भेजा जिसमें उन्होंने बताया कि रोजवैली के बारे में उनके पास गलत जानकारी आई थी। इस कारण, वह पिछले पत्र को वापस लेना चाहते हैं। इस मामले में, सवाल यह उठता है कि फर्जी वित्तीय कंपनी पर शिकायत करने के बावजूद उन्होंने उसे वापस क्यों लिया? इस मामले में, ईडी के अधिकारी जांच कर रहे हैं कि क्या रोजवैली का उनके साथ कोई गुप्त युक्ति हुई थी या नहीं?