नयी दिल्ली : कांग्रेस की युवा इकाई और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरूद्वारा पर भीड़ द्वारा कथित पथराव एवं नारेबाजी की घटना के खिलाफ शनिवार को यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के निकट प्रदर्शन किया। भारतीय युवा कांग्रेस और दिल्ली कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘इमरान खान मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। इस मौके पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने कहा, ” ननकाना साहिब पर जो हमला हुआ, वह घोर निंदनीय है। इससे पाकिस्तान का सांप्रदायिक चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है।”
उन्होंने कहा, ” हमारी मांग है कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो और इस पवित्र स्थल एवं श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो।” गौरतलब है कि पाकिस्तान में एक सिख किशोरी से शादी करने वाले एक मुस्लिम व्यक्ति के परिवार की अगुवाई में कुछ लोगों ने अपने रिश्तेदारों की गिरफ्तारी के विरोध में शुक्रवार को यहां गुरद्वारा ननकाना साहिब के बाहर प्रदर्शन किया। खबरों के अनुसार भीड़ ने गुरद्वारे पर धावा बोल दिया और सिख श्रद्धालुओं पर पथराव किया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने घटना की निंदा की है।
ननकाना साहिब की घटना के खिलाफ पाक उच्चायोग के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन
