श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने रविवार को एक विवादास्पद बयान देते हुए कहा कि एलएसी पर जो भी तनाव के हालात बने हैं, उसका जिम्मेदार केंद्र का वो फैसला है जिसमें जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म किया गया था। एक चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि चीन ने कभी भी अनुच्छेद 370 खत्म करने के फैसले का समर्थन नहीं किया है और हमें उम्मीद है कि इसे (आर्टिकल 370) को फिर से चीन की ही मदद से बहाल कराया जा सकेगा।
फारूक अब्दुल्ला फिलहाल श्रीनगर लोकसभा सीट से सांसद हैं। वह जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं और केंद्र की सरकार के साथ भी उन्होंने लंबे वक्त तक काम किया है। फारूक का यह विवादित बयान ऐसे वक्त में आया है, जबकि भारत और चीन के बीच पूर्वी लद्दाख के इलाकों में तनाव के हालात बने हुए हैं।
चीन की मदद से फिर बहाल करेंगे आर्टिकल 370- फारुक अब्दुल्ला
