नई दिल्ली : लगातार बढ़ रहा कोरोना चिंता का कारण बनता जा रहा है अगस्त महीने में भारत दुनिया भऱ में सबसे बड़ा कोरोना का हॉटस्पॉट बनकर उभर रहा है। इस महीने भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं। यह संख्या अमेरिका और ब्राजील से भी कहीं ज्यादा है। अगस्त के पहले 6 दिन में ही कोरोना से मौत के मामले में भी भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। शुक्रवार को भी कोरोना के 60 हजार से ज्यादा केस रिपोर्ट हुए और 926 लोगों की मौत हो गई जो कि अब तक का रेकॉर्ड है।
अगस्त महीने के पहले 6 दिनों में ही भारत में 3,28,903 फ्रेश केस रिपोर्ट हुए। वहीं अगर अमेरिका की बात करें तो यह संख्या 3,26,111 है और ब्राजील में 2,51,264 नए केस ही आए हैं। इन 6 दिनों में चार दिन ऐसे रहे हैं जब भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के केस पाए गए। 2,3,5 और 6 अगस्त को दुनिया में सबसे ज्यादा नए मामले भारत में ही रिपोर्ट हुए। गुरुवार को ही भारत में कुल संक्रमण का आंकड़ा 20 लाख को पार कर गया है।