कोलकाता : बंगाल में शनिवार को दो और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमित की संख्या अब 17 हो गई है। शनिवार को जिन दो के शरीर में कोरोना वायरस पाया गया है वे पूर्व मेदिनीपुर जिले के एगरा के रहने वाले हैं। इनमें से एक महिला की उम्र 76 वर्ष है, जबकि 56 वर्ष का एक पुरुष है। बताया गया है कि तीन दिन पहले कोलकाता के नयाबाद के एक प्रौढ़ जो एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उसके शरीर में कोरोना की पुष्टि हुई थी। यह प्रौढ़ एगरा एक पारिवारिक आयोजन में भाग लेने के लिए गया था। कहा जा रहा है कि उसी आयोजन में ये दोनों लोग मौजूद थे। नयाबादा के प्रौढ़ में कोरोना की पुष्टि होने के बाद एगरा में रहने वाले को दोनों समेत कई और लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। उनमें से दो लोगों की आज रिपोर्ट आई तो उसमें कोरोना पॉजेटिव निकला है। इसके बाद दोनों को अब कोलकाता लाने की तैयारी हो रही है। अब तक बंगाल में 17 कोरोना संक्रमित हैं और अभी 200 से अधिक लोगों के नमूने की जांच हो रही है।
कोरोना ने दी उत्तर बंगाल में दस्तक, आइसोलेशन वार्ड में दो और संभावित मरीज भर्ती
सिलीगुड़ी : पूरे देश-दुनिया में खलबली मचाने के बाद, आखिरकार कोरोना वायरस ने उत्तर बंगाल में भी दस्तक दे दी है। एक महिला इस बीमारी से पीड़ित पाई गई है। महिला की चिकित्सा उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में चल रही थी। जांच के लिए सैंपल कोलकाता के नाइस्ड में भेजा गया था और जांच रिपोर्ट पोजीटिव आया है। इसके साथ ही राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सिलीगुड़ी सहित पूरे उत्तर बंगाल में सतर्कता बढ़ा दी है। दूसरी ओर, शनिवार को कोरोना वायरस के दो और संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है। इस तरह से शनिवार को खबर लिखे जाने तक कुल 12 मरीज एनबीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड के वैकल्पिक आइसोलेशन वार्ड रेसपेरेटरी इंटेसिंग केयर यूनिट (आरआइसीयू) में भर्ती कराया गया है। एनबीएमसीएच के आधिकारिक सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार इन मरीजों के जांच के सैंपल नाइस्ड कोलकाता नहीं भेजे जा रहे हैं। बताया गया कि सोमवार से एनबीएमसीएच अंतर्गत वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेट्री में जांच प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसलिए सैंपल कोलकाता नहीं भेजे जा रहे हैं।