कोलकाता, समाज्ञा : पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में डरावनी रफ्तार से वृद्धि का सिलसिला जारी है। राज्य में शनिवार को कोविड के मामलों में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन मौत का आंकड़ा डरा रहा है। इस दिन, शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के 64,572 जांच की गई है, जिसमें 19,064 नए मामले सामने आए। वहीं, इस दौरान, राज्य में कोरोना से 39 लोगों की मौत हुई हैं।
बंगाल में कोरोना का कहर 39 की मौत, आए 19 हजार से अधिक नए मामले
