गत बुधवार को लिलुआ रेलवे अस्पताल के एक कर्मचारी को पाया गया था कोरोना पॉजिटिव
सोमवार की रात, उसने 7 लोगों के साथ बैठकर पी थी शराब
हावड़ा,समाज्ञा: लॉक डाउन में शराब का इस तरह अकाल पड़ा है कि कोरोना संक्रमित के साथ बैठकर भी शराब पीने पर भी कोई आपत्ति नहीं है! बेलूड़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बेलूड़ के चांदमारी खटाल इलाके में 7 लोगों को एक कोरोना संक्रमित के साथ कमरे में बैठकर शराब पीने का पता चलते ही खलबली मच गयी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा। इसके साथ ही पुलिस ने प्रत्येक के परिवार वालों को (लगभग 40 लोगों) को घर में रहने के लिए कहा है। गुरुवार रात से ही इलाके को सील कर दिया गया है।ज्ञात हो कि लिलुआ रेलवे अस्पताल के एक स्वास्थ्य कर्मचारी को कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। इसके बाद पता चला कि गत सोमवार की रात, उक्त कोरोना संक्रमित रेलकर्मी ने 7 लोगों के साथ बैठकर शराब पी थी। इधर जिनलोगों ने शराब पी थी, वे रेलकर्मी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर से घबरा गये। वे पुरंत पुलिस के पास पहुंचे, तो उन्हें क्वॉरंटाइन सेंटर में भेज दिया गया। साथ ही उनके परिवार वालों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है। स्वास्थ्य कार्यकर्ता शुक्रवार को उनका परीक्षण करने इलाके में गए थे। पुलिस ने इलाके को सील कर दिया है। हालांकि, भले ही क्षेत्र को सील कर दिया गया हो, स्थानीय लोग उचित सबूत के साथ आपातकालीन कार्य के लिए बाहर जा सकेंगे।गौरतलब है कि लिलुआ रेलवे अस्पताल के स्टाफ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गत बुधवार को रिपोर्ट आने के पर, उक्त स्टाफ के शरीर में कोविड-19 वायरस की पुष्टि होने के बाद उसके घर से 7 लोगों को कूमिल्लापाड़ा बीएड कॉलेज क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेजा गया है।