लॉकडाउन 4 के पहले दिन कोरोना संक्रमित मामले एक लाख के पार

नई दिल्ली
देश में आज से लॉकडाउन-4 शुरू हो गया लेकिन इसके पहले ही दिन भारत में कोरोना संक्रमितों के संख्या एक लाख पार कर गई है। कई राज्यों ने लॉकडाउन के चौथे दौर में कई तरह की छूट देने की घोषणा की है। इससे अब देश में कोरोना के मामलों में और तेजी आने की आशंका जताई जा रही है। दुनियाभर में कोरोना के मामलों पर नजर रखने वाली वेबसाइट https://www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक रात 11 बजे तक भारत में कोरोना के संक्रमितों की संख्या 100,340 पहुंच गई थी। इनमें से 3,155 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 39,231 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज से देश में लॉकडाउन का चौथा चरण भी शुरू हो गया जो 31 मई तक चलेगा। इससे पहले देश में 24 घंटे के भीतर कोरोना के रेकॉर्ड 5242 मामले आए। आज सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 96169 थी जिनमें से 3029 लोगों की मौत हो चुकी है। कुल 36824 लोग बीमारी से उबर चुके थे और 56316 ऐक्टिव मामले थे। दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में भारत 11वें स्थान पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *