हावड़ा : गत 20 अप्रैल को हावड़ा के संजीवन अस्पताल में कोरोना से संक्रमित एक महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया था। इसके बाद से बच्चे को कुछ दिनों के लिए मां से अलग रखा गया था। इसी बीच मां और बच्चे का दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया जिस का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार को आया। कोरोनावायरस के बीच में मां और बच्चे का टेस्ट नेगेटिव पाया गया जोकि राहत देने वाली खबर है। अस्पताल की ओर से बताया गया है कि शुक्रवार यानी 1 मई की शाम 4:00 बजे मां और बच्चे मां और बच्चे दोनों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
कोरोना संक्रमित मां ने बच्चे को दिया था जन्म, अब दोनों ही कोरोना के संक्रमण से दूर
