2291 नए मामले और 39 मौत के साथ अबतक 1221 की मौत
कोलकाता : बंगाल में कोरोना का विस्फोट लगातार जारी है। वहीं, कोरोना से बढ़ते मौत ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया हैं। बुधवार को लगातार पांचवें दिन भी कोरोना संक्रमण के दो हजार से ज्यादा नए मामले आए। इस दिन, राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 2291 नए मामले एवं 39 लोगों की मौत भी हुई है। बता दें कि कोरोना संक्रमण एवं मौत का यह अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है। इसी के साथ अब राज्य में संक्रमितों की संख्या 49 हजार को पार कर गया हैं एवं मरने वालों की संख्या 1,221 हो गई हैं। बुलेटिन के अनुसार, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 49,321 हो गई हैं, जिनमें 18,450 सक्रिय मामले शामिल हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में जो रिकॉर्ड 39 मौतें हुई हैं, उनमें कोलकाता में सर्वाधिक 15, उत्तर 24 परगना में 11, हुगली व दक्षिण 24 परगना में 3-3, हावड़ा में 2 एवं पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, दार्जिलिंग, उत्तर व दक्षिण दिनाजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1,615 मरीजों को छुट्टी दी गई हैं, जिसके बाद सक्रिय मामलों की तुलना में ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 29,650 हो गई हैं। इसी के साथ, राज्य की रिकवरी रेट 60.11 फीसद और डेथ रेट 2.47 फीसद हो गया हैं। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 14,040 नमूनों की जांच की गई है। इसी के साथ राज्य में अब तक कुल 7,43,469 नमूनों की जांच हो चुकी है।…..