दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह आठ बजे सूचित किया है कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,370 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 67,549 मरीज कोरोना महामारी से जंग जीत कर ठीक हो चुके हैं। डेटा के अनुसार 650 मरीजों की हुए मौत। इन आंकड़ों को मिलाकर देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78,14,682 हो गई है जिसमें से अब तक कुल 70,16,046 मरीज ठीक हो चुके हैं। 1,17,956 लोगों की जान गई है और 6,80,680 एक्टिव केस हैं।
जहां एक ओर देश में कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़कर 72 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। भारत में अब सिर्फ 8,26,876 कोरोना मरीज हैं। वहीं वैश्विक स्तर पर अभी तक 4.22 करोड़ से ज्यादा लोग इस संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। यह वायरस 11.44 लाख से ज्यादा संक्रमितों की जिंदगी छीन चुका है।