नयी दिल्ली: भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या भले ही आज ‘‘अधिक’’ होगी लेकिन जनसंख्या की दृष्टि से यदि देखा जाए तो यहां कोरोना के संक्रमित मामले सीमित संख्या में हैं और वह भी नियंत्रण की सीमा में।
कर्नाटक में भाजपा के आठ जिला कार्यालयों व एक मंडल कार्यालय का शिलान्यास करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए नड्डा ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी और कर्नाटक की बी एस येदीयुरप्पा सरकार की सराहना की।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत 130 करोड़ का देश है। ठीक है, आज कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या हाई होगी, लेकिन स्वास्थ्य के क्षेत्र में हमेशा किसी भी संख्या को प्रति मिलियन के हिसाब से मापा जाता है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जब प्रति मिलियन के हिसाब से मापा जाता हैं तो 130 करोड़ के देश के हिसाब से हमारे यहां कोरोना के संक्रमित मामले भी सीमीत हैं। वे भी नियंत्रण की सीमा में हैं।’’
पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री नड्डा ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ तो सारी दुनिया व सारे देशों में लड़ाई लड़ी, लेकिन जिस तरीके से 130 करोड़ के देश का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लड़ाई लड़ी, वह अपने आप में दुनिया के लिए एक मिसाल है।
उन्होंने कहा कि किस तरीके से 130 करोड़ के देश को संभाल कर रखा जा सकता है, यह इसका उदाहरण है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने न सिर्फ स्वास्थ्य से संबंधित मामलों का समाधान निकाला बल्कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना समेत कई अन्य योजनाओं को लागू किया।
नड्डा ने कहा कि शुरुआती दिनों में हमारे पास कोविड से लड़ने के लिए एक भी समर्पित अस्पताल नहीं थे जबिक आज ऐसे 1200 अस्पताल हैं। इसी प्रकार पहले 1500 जांच हुआ करती थी आज यह आंकड़ा प्रति दिन छह लाख से अधिक पहुंच गया है।
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले नियंत्रण की सीमा में: नड्डा
