परिवार का आरोप अस्पताल से फैला संक्रमण
कोलकाता : डायलिसिस कराने गए पार्क सर्कस के एक निजी अस्पताल में गंभीर रूप से बीमार एक बुजुर्ग (62) की मौत हो गई। हालांकि, सूत्रों के अनुसार, उस बुजुर्ग का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव था। रिपोर्ट के आधार पर बिराटी निवासी उस बुजुर्ग के परिवार के तीन सदस्यों को क्वारंटाइन में भेजा गया हैं। बताया गया है कि परिवार के उन तीन सदस्यों का भी नमूनों का परीक्षण किया जाएगा। परिवार का आरोप है कि वह बुजुर्ग अस्पताल से फैले संक्रमण से संक्रमित हो गया था। बताया गया है कि गत 1 अप्रैल को बिराटी निवासी उस बुजुर्ग को डायलिसिस के लिए वीआईपी रोड पर हल्दीराम के पास एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। डायलिसिस के बीच, 62 वर्षीय उस बुजुर्ग की हालत बिगड़ने लगी। गत 5 अप्रैल को उस बुजुर्ग को वेंटिलेशन में रखा गया। इसके बाद, उसकी स्थिति और बिगड़ने पर डॉक्टरों को उस बुजुर्ग का कोरोना से संक्रमित होने का संदेह हुआ। उस अस्पताल ने उसका कोविड-19 परीक्षण के लिए बाईपास के किनारे एक निजी अस्पताल में रेफर कर दिया। लेकिन, वहां बेड खाली नहीं रहने की वजह से उसे पार्क सर्कस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका कोरोना परीक्षण किया गया, जिसमें उसका रिपोर्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद, गत गुरुवार की रात, उसने पार्क सर्कस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।