कोलकाता : पश्चिम बंगाल में एक बार फिर से कोरोना के 3,000 से ज्यादा केस सामने आए हैं। वहीं, 55 और मौत एक दिन में हुई है। हालांकि, 92 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं। कुल आंकड़ों को मिला लें तो बंगाल में कोरोना के कुल केस 1 लाख 22 हजार को पार कर गए हैं जबकि मरने वालों की संख्या 2,528 हो गई है। मंगलवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में राज्य में कोरोना के सर्वाधिक 3,175 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,22,753 हो गई है। वहीं, इस दौरान 55 और लोगों की मौत हो गई। इस प्रकार राज्य में मौतों की कुल संख्या बढ़कर 2,528 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, इस समय राज्य में कुल 27,535 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 13,82,198 सेंपल्स की जांच की गई है। मंगलवार को कुल 35,107 सेंपल्स की जांच की गई। वहीं 2,987 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब तक कुल 92,690 डिस्चार्ज हो चुके हैं। 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक नए मामले कोलकाता में 600 , उत्तर 24 परगना में 664, हावड़ा में 164, दार्जिलिंग में 74 और दक्षिण 24 परगना में 198 नए केस सामने आए। वहीं, इस दौरान कोलकाता से 636, उत्तर 24 परगना से 607, हावड़ा से 196 और दक्षिण 24 परगना से 216 मरीज डिस्चार्ज हुए। फिलहाल कोलकाता में सबसे अधिक 6,371, उत्तर 24 परगना में 5,607, हावड़ा में 1,958 और दक्षिण 24 परगना में 1,997 सक्रिय केस हैं।
बंगाल में कोरोना के रिकॉर्ड केस और 55 मौतें
